पेट से निकला 2 नेल-कटर, चाकू और चाबी का छल्ला, डॉक्टर भी हैरान
26 Aug, 2024
Akarsh Shukla
पेट दर्द की शिकायत लेकर जब बिहार में एक युवक अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने इसे आम तौर पर होने वाले पेट दर्द का मामला समझा.
हालांकि जब डॉक्टर ने उसके पेट का एक्स-रे किया तो उनका भी माथा घूम गया. 22 वर्षीय शख्स के पेट में नेल-कटर, चाकू और चाबी समेत धातू की कई वस्तुएं नजर आईं.
डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत सर्जरी करने का फैसला किया और युवक के पेट से दो अलग-अलग चाबियां, एक चाकू और 2 नेलकटर निकाला गया.
डॉ. अमित कुमार ने बताया कि युवक मानसिक उपचार करा रहा है, कुछ दिन पहले ही उसके घरवालों ने पेट दर्द की शिकायत के साथ उसे अस्पताल में भर्ती कराया था.
परिजनों ने बताया कि युवक काफी समय से मोबाइल पर वीडियो गेम खेलता रहता था और इसी लत के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया.
खेलने की लत में वो धातू की कई चींजे निगलने लगा. जब सामान गायब होने पर घरवालों ने पूछा तो उसने पहले तो टाल दिया.
बाद में उसने बताया कि सारा सामान उसने निगल लिया है, जिससे परिवार वालों के पैरों तले की जमीन खिसक गई और उसे अस्पताल लेकर भागे.
Thanks For Reading!
Next: बिहार के इन टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में है सबसे ज्यादा सीटें