'टैंकरों में टक्कर के बाद गैस लीक और फिर...' जयपुर में कैसे हुआ भीषण हादसा? CCTV फुटेज देखकर हिल जाएंगे | VIDEO

जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए इस भीषण हादसे में 9 लोगों की जलकर मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से कइयों की हालत गंभीर है.

Published: December 20, 2024 2:41 PM IST

By Parinay Kumar

Jaipur Blast N

जयपुर-अजमेर हाइवे पर शुक्रवार सुबह दिल को दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां CNG टैंकर की LPG टैंकर से टक्कर हो गई, जिसमें 9 लोग जिंदा चल गए. हादसे में 30 से ज्यादा लोग झुलसकर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. धमाका इतना तेज हुआ कि उसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. साथ ही आग की लपटें भी कई किलोमीटर तक देखा गया. आग की चपेट में लगभग 40 गाड़ियां भी आई और वह भी जलकर खाक हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी की टैंकर फट गया और चारों तरफ केमिकल फैलने से आग लग गई. हादसे का CCTV फुटेज भी अब सामने आ गया है.

कई गाड़ियां भी जलकर खाक

CCTV फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि CNG से भरा एक टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यूटर्न ले रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद टैंकर में बड़ा धमाका हुआ और आग भड़क उठी. इसके बाद लगभग 800 मीटर के दायरे में खड़ी लगभग 40 गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और जलकर खाक हो गईं. इनमें ट्रक, बस, छोटे वाहन शामिल थे.

कई किलोमीटर दूर से भी नजर आई लपटें

आग और धुंए का गुबार आसमान में छा गया. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से साफ देखा जा सकता था. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने SMS अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना. खिमसर ने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल लाए गए घायलों में से लगभग आधे की हालत बहुत गंभीर है.

राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताया शोक

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया है. जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया गया है. PM मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना के कारण अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करती हूं. उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मेरी प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र ही स्वस्थ हों.’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा करता हूं.’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.