Rajasthan Accident: सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत

सिरोही जिले के आबूरोड इलाके में गुरुवार (6 मार्च) की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक महिला अभी भी गंभीर रूप से घायल है.

Published: March 6, 2025 10:55 AM IST

By Shivani sharma

Rajasthan Accident: सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा,  ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के  पास गुरुवार (6 मार्च) को तड़के करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. ये हादसा तब हुआ जब एक कार में 7 लोग सवार होकर अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे. तभी किवरली के पास ये कार अचानक से ट्रक से जा टकराई.

मरने वाले लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे सिरोही रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह, एसआई गोकुलराम, हैड कांस्टेबल विनोद और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे औरजांच शुरू कर दी.

हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने हादसे को लेकर बताया कि वो रात के समय गश्त पर थे. तभी किवरली से आगे जाने पर जबरदस्त दुर्घटना की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वो दो मिनट में मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों और एंबुलेंस को सूचना दी. ट्रक में फंसी कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया और करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया.

घायल महिला को सिरोही के अस्पताल में किया रेफर

हादसे को लेकर सीओ गोमाराम ने बताया, ‘कार सवार अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे. जब उनकी कार नेशनल हाइवे 27 पर किवरली के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसको इलाज के लिए सिरोही भेज दिया गया है.’

हादसे में मृतकों में नारायण प्रजापति (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटा दुष्यंत (24), चालक कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप (6) शामिल हैं. घायल महिला दरिया देवी (35) को सिरोही में उपचार मिल रहा है. मृतक जालोर जिले के निवासी थे. वो अहमदाबाद से जालोर लौट रहे थे, जब उनकी कार ट्रक से पीछे से टकरा गई.

                                                                                (Source – IANS)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.