अगले महीने से 18 लाख लोगों की पेंशन आनी हो जाएगी बंद! जानें वजह

राजस्थान में राज्य और केंद्र दोनों मदों में पेंशन पाने वाले कुल पेंशन भोगियों की संख्या करीब 91 लाख है, जिनमें से 73 लाख ने फिजिकल वेरिफिकेशन करवा लिया है.

Updated: March 10, 2025 3:52 PM IST

By Tanuja Joshi

अगले महीने से 18 लाख लोगों की पेंशन आनी हो जाएगी बंद! जानें वजह
सांकेतिक तस्वीर

Rajasthan Pension News: राजस्थान के 18 लाख पेंशनधारकों को बड़ा झटका लगने वाला है. इस राज्य के 18 लाख लोगों की पेंशन बंद होने की कगार पर है. जिसने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि ऐसा होने का कारण बेहद चौंकाने वाला है. इतनी बड़ी तादाद में लोगों की पेंशन बंद होने का कारण सरकार नहीं बल्कि ये लोग खुद ही हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि इन 18 लाख लोगों ने अब तक भौतिक सत्यापन (Physical Verification) नहीं करवाया है. लगातार पेंशन पाने के लिए पेंशनधारकों हर साल नवंबर के महीने में फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होता है. हालांकि लोगों ने नवंबर में फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं करवाया. जिसे देखते हुए सरकार राहत भी दी.

राज्य सरकार ने बढ़ाई थी तारीख

राज्य सरकार ने पेंशन भोगियों को राहत देते हुए, फिजिकल वेरिफिकेशन की तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी थी. इसके बावजूद करीब 18 लाख लोगों ने अभी तक भी फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं करवाया है. जिस वजह से अब इन लोगों की पेंशन बंद होने की कगार पर है.

क्या कहना है मंत्री का?

पेंशन को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सरकार की यही कोशिश है कि हर पात्र व्यक्ति को पेंशन मिले और कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रह जाए. हालांकि अगर तय समय पर कोई फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं करवाता है तो उनकी पेंशन रोक दी जाएगी.

राज्य में कुल कितने पेंशन भोगी?

राजस्थान के पेंशन भोगियों की बात करें तो दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कुल पेंशन भोगियों की संख्या 77 लाख, 72 हजार, 52 है. इसमें वृद्धावस्था पेंशन वाले लोगों की संख्या 51 लाख, 35 हजार, 135 है.

इसके अलावा केंद्र सरकार की स्कीम के लाभार्थियों की संख्या भी 13 लाख, 52 हजार, 21 है. इनमें वृद्धावस्था पेंशन भोगियों की संख्या 9 लाख, 18 हजार, 959 है.

73 लाख ने करवाया फिजिकल वेरिफिकेशन

वहीं, केंद्र और राज्य को मिलाकर, यहां कुल पेंशन भोगियों की संख्या करीब 91 लाख, जिनमें से 73 लाख ने सफलतापूर्वक अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवा लिया है और करीब 18 लाख लाभार्थियों ने अपना वेरिफिकेशन नहीं करवाया है. ऐसे में इनकी पेंशन पर खतरा मंडरा रहा है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.