राजस्थान के जालौर में एक पटवारी ने महिला एसडीएम को ऐसे-ऐसे मैसेज भेजे कि बवाल मच गया.

29 Apr, 2023

Zeeshan Akhtar

48 साल के पटवारी रमेश जाट ने महिला SDM को व्हाट्सएप पर कहा- मैम आप बहुत सुंदर हैं.

पटवारी ने कहा- मुझसे आपसे प्यार हो गया है. आप बहुत अच्छी हैं.

पटवारी ने कुछ फोटोज भी महिला SDM को भेजे, जो उन्हीं के थे.

महिला एसडीएम ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पटवारी को अरेस्ट कर लिया गया.

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं टीचर से अफसर बनने वालीं दिव्या मित्तल, जिन्होंने कर डाला ऐसा कांड

Find Out More