भारत की इन 3 जगहों पर है भूतों का बसेरा!
21 Oct, 2023
Brijnandan Dubey
राजस्थान का भानगढ़ का किला भारत में सबसे भूतिया जगहों में से एक है.
कहा जाता है कि इसके खंडहरों में आत्माएं घूमती हैं. सूर्यास्त के बाद विजिटर के प्रवेश पर प्रतिबंध है.
मुंबई में 1870 में निर्मित मुकेश मिल्स एक और भूतिया जगहों में से एक है.
खबरों के मुताबिक, एक बार एक एक्ट्रेस भूत के साए में आए गई थी.
और उसने कर्मचारियों से डरावने मर्द की आवाज में उस जगह को खाली करने को कहा.
जीपी ब्लॉक, मेरठ. अगर आप मेरठ में इस परिसर की यात्रा के दौरान चार पुरुषों को मोमबत्ती की रोशनी में बियर पीते हुए देखते हैं
या लाल रंग में एक महिला गुजरती है, तो बस चलते रहें जब तक कि वे दृष्टि से ओझल न हो जाएं.
Thanks For Reading!
Next: भारत के लिए क्यों खास है Gaganyaan Mission? जानें 8 बड़े उद्देश्य
Find Out More