कांग्रेस के अहम नेताओं में शामिल सचिन पायलट की कुल संपत्ति कितनी है? सचिन पायलट कितने अमीर हैं?
01 Nov, 2023
Zeeshan Akhtar
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम Sachin Pilot कुल 7.12 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
सचिन की चल संपत्ति 5.71 करोड़ की है. और अचल संपत्ति डेढ़ करोड़ है.
सचिन पायलट की ये संपत्ति पिछली बार के मुकाबले 10% ज्यादा है.
चुनावी हलफनामे के अनुसार- सचिन पायलट के पास अपना खुद का कोई वाहन नहीं है.
सचिन के पास 10 ग्राम के सोने की एक चेन और 4 ग्राम सोने की अंगूठी है.
सचिन पायलट पर कोई लोन नहीं है. सचिन ने लाखों रुपये उधार भी दिए हैं.
सचिन पायलट के अनुसार- वेतन के अलावा कृषि आय, वित्तीय निवेश और ब्याज से आय होती है.
सचिन पायलट अब तलाकशुदा भी हैं. सचिन ने जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्लाह की बेटी सारा से लव मैरिज की थी.
सचिन ने सारा से 2004 में शादी की थी. सारा का परिवार इस शादी के खिलाफ था.
Thanks For Reading!
Next: भारत की इन 3 जगहों पर है भूतों का बसेरा!
Find Out More