राजस्थान के लिए Congress ने खोला वादों का पिटारा, जानिए क्या-क्या शामिल

21 Nov, 2023

Gargi Santosh

किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा.

चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा.

4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा.

गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा.

राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी.

मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा.

छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी.

सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा.

100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा.

हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे.

आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे.

जातिगत जनगणना की जाएगी.

Thanks For Reading!

Next: वंदे भारत के पीछे क्यों नहीं लगाया जाता X, जानकर होगी हैरानी

Find Out More