पुष्कर मेले की 7 अद्भुत बातें, जो शायद नहीं जानते आप
25 Nov, 2023
Gargi Santosh
राजस्थान के अजमेर में लगने वाले अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले की शुरूआत हो चुकी है.
18 नवंबर से इस मेले की शुरुआत हुई जो 27 नवंबर तक चलने वाला है.
इस मेले में राजस्थानी संस्कृति की सुदंर झलक देखने को मिलती हैं.
यह मेला एक सांस्कृतिक उत्सव है जहां लोक नृत्य, कला, संगीत आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.
पुष्कर मेला दुनिया का सबसे बड़ा ऊँट मेला है, जहां हजारों मवेशियों की खरीद-फरोख्त होती है.
मेले के दौरान लोग पुष्कर मंदिर जाते हैं और वहां की पवित्र झील में स्नान भी करते हैं.
यह मेला स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का एक स्रोत भी है.
यहा लोग दुकानें लगाते हैं और अपने द्वारा बनाए गए कपड़े, हस्तशिल्प, आभूषण और अन्य सामान बेचते हैं.
पुष्कर मेला समय के साथ जुड़ती हॉट एयर बैलून जैसी आकर्षक गतिविधियों के कारण प्रसिद्ध है.
Thanks For Reading!
Next: देश की 5 राजकुमारियां, जो हैं मशहूर; इनमें से 3 का राजस्थान से है नाता
Find Out More