राजस्थान घूमने जा रहे हैं? इन 8 चीजों को खरीदना न भूलें
25 Nov, 2023
Gargi Santosh
भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान पर लंबे समय तक राजपूतों का शासन रहा है.
जयपुर के महल, उदयपुर की झीलें, जोधपुर के किले और यहां की संस्कृति दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करती हैं.
ऐसे में अगर आप राजस्थान जाने का प्लान कर रहें हैं तो यादों के तौर पर इन चीजों को खरीदना न भूलें.
राजस्थान कला और संस्कृति की भूमि है. मेवाड़, कोटा, बूंदी, मारवाड़, बीकानेर और जयपुर शैलियाँ प्रसिद्ध लघु चित्रकला शैलियां हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं.
राजस्थान भारत में हार्ड कट रत्नों के लिए प्रसिद्ध है. यहां से आप गहने और रत्न खरीद कर ले जा सकते हैं.
राजस्थान के कालीन विभिन्न शैलियों में उपलब्ध हैं. फूलों की सजावट वाले कालीन यहां बेहद प्रसिध्द है.
कठपुतली गुड़िया और खिलौने बेहद प्यारे और आकर्षक होते है जिसे आप खरीद सकते है.
विभिन्न मुद्रित और डिजाइनर कपड़े, साड़ी सबसे प्यारी चीजें हैं जो आप राजस्थान से खरीद सकते हैं.
राजस्थान की मिठाई शुद्ध देसी घी, चीनी और दूध से बनाई जाती है. घेवर एक मिठाई है जिसे कोई भी आसानी से अपने घर ले जा सकता है.
राजस्थान में आने वाले व्यक्ति को बजारों से यहां के सुगंधित मसाले जरूर खरीदने चाहिए.
राजस्थान में मिट्टी के बर्तनों का सामान सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसे हर कोई खरीदना पसंद करेगा.
Thanks For Reading!
Next: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इन 10 दिग्गज पर टिकी हैं सबकी निगाहें, देखें लिस्ट