राजस्थान के नीली मिट्टी के बर्तन बिखेर रहे पूरी दुनिया में अपना जलवा

25 Nov, 2023

Princy Kailash Sharma

ब्लू पॉटरी राजस्थान की सबसे पॉपुलर हस्तशिल्प है. यह राजस्थान के पिंक सिटी जयपुर में बनायीं जाती है.

फोटो में आप देख सकते हैं की यह कितनी खूबसूरत होती है.आप चाहें तो इसे अपने घर को सजाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

आज हम आपको ब्लू पॉटरी की कुछ ऐसे बातें बताएँगे, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे.

राजस्थान की महशूर ब्लू पॉटरी बनाने के लिए नीले और हरे रंग का इस्तेमाल किया जाता है.

खूबसूरत और आकर्षक ब्लू पॉटरी बनाने के लिए पेट्रोकेमिकल, बोरेक्स , गोन्ध और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है.

ब्लू पॉटरी डिज़ाइन टोमन-फ़ारसी से इंस्पायर्ड है. नीले मिट्टी के बर्तन पर पक्षियों और फूलों की डिज़ाइन बनायीं जाती है.

आमतौर पर इस खूबसूरत नीले मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल घर को सजाने के लिए जाता है. यह फूलदान और ट्रे आदि में बनाया जाता है.

Thanks For Reading!

Next: राजस्थान घूमने जा रहे हैं? इन 8 चीजों को खरीदना न भूलें

Find Out More