राजस्थान के 4 महंत, जो BJP के टिकट से पहुंचे विधानसभा

04 Dec, 2023

Brijnandan Dubey

चार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने तीन राज्य- राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की.

वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने केसीआर की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया.

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर चार महंत भी विधानसभा में पहुंचे हैं.

इनमें बाबा बालकनाथ, बालमुकुंदाचार्य, प्रताप पुरी और ओटाराम देवासी का नाम शामिल है.

बाबा बालकनाथ अलवर से सांसद भी हैं. बालकनाथ की तुलना उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाती हैं.

और उन्हें ‘राजस्थान का योगी’ भी कहते हैं. तिजारा विधानसभा सीट से उन्होंने कांग्रेस के इमरान खान को 6173 वोटों से हराया.

जयपुर की हवामहल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले बालमुकुंदाचार्य ने कांग्रेस के प्रत्याशी आरआर तिवारी को 974 वोटों से शिकस्त दी.

ओटाराम देवासी ने सिरोही सीट पर 35805 मतों से जीत हासिल की है. ओटाराम देवासी ने कांग्रेस के संजय लोढ़ा को हराया.

पोकरण विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में महंत प्रताप पुरी ने 35427 मतों से शानदार जीत हासिल की है.