
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR इलाकों में गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था, लेकिन शुक्रवार शाम मौसम में अचानक बदलाव आया. तेज हवाओं और झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी और मौसम को सुहावना बना दिया. धूल भरी आंधी के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. मौसम का यह बदलाव सचमुच काफी अच्छा था, लोग बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी से परेशान थे.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार के लिए भी चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, 19 अप्रैल को दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही धूल भरी आंधी और बिजली चमकने का भी अनुमान है. पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, शाम के समय 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
आईएमडी की मानें तो 19 अप्रैल की शाम को दिल्ली और एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. हवाओं की गति 60 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है, जो शाम के समय मौसम में और ठंडक लाएगी. इस दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
यही नहीं 20 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और हवाओं की गति 10-20 किमी प्रति घंटे के बीच रहेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 21 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे गर्मी में राहत मिलने की उम्मीद है.