
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
UP Board 10th Results 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय में 10वीं का रिजल्ट घोषित (Uttar Pradesh Board 10th Result) किया गया. परीक्षार्थी अब अपना रिजल्ट UP Board की आधिकारिक वेबसाइट UPMSC.edu.in पर देख सकते हैं. इस बार की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 90.11 रहा है.
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है, यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के छात्र हैं. इस बार 10वीं की परीक्षा में लड़कों के पास होने का प्रतिशत 86.66 और लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 93.87 रहा. पिछले साल हाईस्कूल में लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 86.05 और लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 93.40 रहा था.
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट
पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के साथ ही ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट अभ्यर्थियों को देने जा रहा है. डुप्लीकेट मार्कशीट में अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम रोल नंबर और विषय वार प्राप्तांक रहेगा. इससे अभ्यर्थी को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी. इसके अलावा नौकरी के समय संबंधित विभाग द्वारा वेरिफिकेशन में भी सहूलियत होगी. हालांकि रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन के अंदर मूल मार्कशीट भी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.
मालूम हो कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. इसके बाद 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था. बता दें कि UP Board के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में लगभग कुल 54 लाख 38 हजार 597 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. प्रदेश भर में 8,140 केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने रिजल्ट के बारे में एक नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी थी. यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसके अलावा, 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी की गई थी. STF, एलआईयू आदि एजेंसियां परीक्षा के मद्देनजर सक्रिय थीं. साथ ही एसटीएफ और एलआईयू की तैनाती भी परीक्षा की अवधि तक बनी थी.
इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए गए थे. साथ ही परीक्षा अवधि में छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए थे. इसके अलावा, Email, फेसबुक, एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर 9250758324 के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता था. मालूम हो कि पिछली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें