AMU के वाइस चांसलर का सेलेक्शन कैसे होता है ?

23 Apr, 2024

Farha Fatima

नईमा खातून AMU की वाइस चांसलर बनीं हैं.

AMU में इस पद पर 100 साल बाद किसी महिला को नियुक्त किया गया है.

वीसी सेलेक्शन यूनिवर्सिटी की एग्जिक्यूटिव काउंसिल और कोर्ट के जरिए किया जाता है.

एग्जिक्यूटिव काउंसिल में 27 सदस्य होते हैं.

वीसी पद के लिए आवेदन करने वालों में से 5 को बैलेट पेपर वोटिंग से शॉर्टलिस्ट किया जाता है.

चुने गए 5 नामों को यूनिवर्सिटी कोर्ट भेजती है.

एएमयू कोर्ट के सदस्यों में पूर्व वाइस चांसलर और डिपार्टमेंट्स के डीन शामिल होते हैं.

योग्यता के आधार पर तीन नाम फाइनल किए जाते हैं.

तीन में से एक को शिक्षा मंत्रालय भेजा जाता है.

शिक्षा मंत्रालय राष्ट्रपति से सिफारिश करता है. राष्ट्रपति उनमें से एक तो AMU वीसी चुनते हैं.

Thanks For Reading!

Next: IPS Anshika Verma: खूबसूरत IPS की इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर, देखकर रहेंगे Wow

Find Out More