हाथरस में मची भगदड़ में मरने वालों के परिवार से मिले राहुल गांधी

05 Jul, 2024

Farha Fatima

हाथरस जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई.

राहुल गांधी ने हाथरस में भगदड़ की घटना को ‘दुखद’ करार दिया.

राहुल ने कहा वह इसे ‘‘राजनीतिक’’ रंग नहीं देना चाहते. प्रशासन की ओर से चूक हुई थी.

मुलाकात के बाद राहुल ने कहा, यह दुख की बात है इतने परिवारों को कष्ट सहना पड़ा.

कांग्रेस नेता ने कहा, मैं राजनीतिक नजरिए से बात नहीं करना चाहता.

राहुल गांधी सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से हाथरस के लिए रवाना हुए थे.

वह सुबह करीब नौ बजे हाथरस के विभव नगर कॉलोनी के ग्रीन पार्क पहुंचे.

पार्क के अंदर और लोगों के घर भी राहुल गांधी ने परिवारों से बातचीत की.

Thanks For Reading!

Next: तवायफ को क्यों होती थी हल्दी के इस्तेमाल पर मनाही?

Find Out More