UP के इन टॉप 5 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस है सबसे कम
30 Aug, 2024
Md. Raja Alam
रामा मेडिकल कॉलेज जो कानपुर में मौजूद है,यहां एमबीबीएस कोर्स की फीस 63 लाख रुपये के आस पास है.
एरा लखलऊ मेडिकल कॉलेज जो लखनऊ में मौजूद है, यहां एमबीबीएस कोर्स की फीस 83 लाख के आस पास है.
हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जो बाराबंकी में है, यहां एमबीबीएस की टोटल फीस करीब 60 लाख रुपये है.
जीएस मेडिकल कॉलेज जो हापुड़ में मौजूद है, यहां एमबीबीएस की टोटल फीस करीब 53 लाख रुपये है
सरस्वती इंस्टीट्यूट जो हापुड़ में मौजूद है, यहां एमबीबीएस की टोटल फीस करीब 53 लाख रुपये है
ऑनलाइन आवेदन: कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होता है.
फीस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: एडमिशन के लिए फीस का भुगतान और आवश्यक दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करनी होती है.
काउंसलिंग: कई कॉलेजों में काउंसलिंग प्रक्रिया भी होती है, जहां पर सीट आवंटन किया जाता है.
स्वीकृति और रिपोर्टिंग: चयनित उम्मीदवारों को कॉलेज में स्वीकृति पत्र प्राप्त करने के बाद रिपोर्ट करना होता है.
Thanks For Reading!
Next: CA या CS, किसकी कमाई ज़्यादा है? दोनों जॉब में क्या है अंतर?
Find Out More