
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमान के क्रैश होने की खबर सामने आई है. इस हादसे में विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि जब विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, तब यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे के बाद तुरंत स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया, ताकि हादसे के कारणों की पूरी जांच हो सके.
इस हादसे में विमान के दोनों पायलट घायल हुए हैं, लेकिन वह सुरक्षित हैं. यह मिराज 2000 लड़ाकू विमान ट्विन सीटर था. क्रैश की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. पायलटों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बच गई. हादसे के बाद विमान जलता हुआ दिखा, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
VIDEO | IAF’s Mirage 2000 fighter aircraft crashed in Madhya Pradesh’s Shivpuri earlier today. Details awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/bPBzTVSI8e
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
बताया जा रहा है कि विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और काले धुएं का गुबार उठने लगा. गांव के लोगों ने धुआं देखा और तुरंत मौके की ओर दौड़े. पायलटों को सुरक्षित निकालने में ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. स्थानीय लोगों ने पायलटों को संभालते हुए प्राथमिक सहायता दी और प्रशासन को सूचना दी. उनकी त्वरित मदद से स्थिति को नियंत्रित करने में आसानी हुई.
हादसे पर अब भारतीय विमान सेवा का बयान आया है. विभाग ने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय विमान का एक मिराज 2000 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में आने के बाद शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए. दुर्घटना के बारे में पता लगाने के लिए यात्रियों ने जांच के आदेश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें