
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन होने जा रहा है. यह समिट न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक मौका साबित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को इस समिट का उद्घाटन करेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को समापन समारोह में शामिल होंगे. इस दो दिवसीय समिट में विशेष सेक्टोरल सत्र, अंतरराष्ट्रीय सत्र, प्रदर्शनी और विभागीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश उद्योग विकास निगम (MPIDC) ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह समिट निवेश के मामले में नया रिकॉर्ड बनाएगा और मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचेंगे और राजभवन में रात में आराम करेंगे. इस दौरान वे सांसदों, विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस समिट में देश के बड़े उद्योगपति जैसे गौतम अडाणी और कुमार मंगलम बिड़ला शामिल होंगे. यह आयोजन निवेशकों को मध्य प्रदेश की व्यापारिक संभावनाओं से रूबरू कराएगा. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस समिट का मकसद युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों को औद्योगिक निवेश के जरिए फायदा पहुंचाना है.
सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी, एमपी पुलिस और आर्म्ड फोर्स के जवानों ने आयोजन स्थल की सुरक्षा संभाल ली है. करीब दो दर्जन आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भोपाल में ऐसे बड़े आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि समिट के बाद सरकार जिला स्तर पर भी ऐसे आयोजन करेगी, ताकि निवेश के मौके और बढ़ सकें. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में एक मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी. इसके बाद वे भोपाल पहुंचेंगे और GIS का उद्घाटन करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें