तमिल पर गर्व सिर्फ भाषण में क्यों? PM मोदी का स्टालिन पर तंज, बोले- साइन करते वक्त क्यों भूल जाते हैं भाषा!

Tamil Nadu Language Row: प्रधानमंत्री मोदी ने आज रामेश्वरम में पंबन रेल पुल का उद्घाटन किया. फिर, एक जनसभा संबोधित किया जहां उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा.

Published: April 6, 2025 7:05 PM IST

By Gargi Santosh

तमिल पर गर्व सिर्फ भाषण में क्यों? PM मोदी का स्टालिन पर तंज, बोले- साइन करते वक्त क्यों भूल जाते हैं भाषा!

रामेश्वरम में रविवार को एक जनसभा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा. उन्होंने स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा, तमिलनाडु के मंत्री तमिल भाषा को लेकर गर्व की बात करते हैं, लेकिन मुझे लिखे गए उनके पत्र और उसमें हस्ताक्षर अंग्रेजी में ही होते हैं. प्रधानमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, ‘वे तमिल भाषा का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं? उनका तमिल को लेकर गर्व कहां चला जाता है?

तंज के बाद पीएम मोदी ने स्टालिन से की ये अपील

इसके बाद, पीएम मोदी ने स्टालिन से एक खास अपील की. उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई तमिल भाषा में कराई जाए, ताकि गरीब और ग्रामीण इलाकों से आने वाले वे छात्र जो अंग्रेजी में सहज नहीं हैं, वे भी डॉक्टर बन सकें. पीएम मोदी ने बताया कि राज्य में अब तक 1400 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं, जिससे लोगों को सस्ती दवाइयां मिल रही हैं और लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले सालों में तमिलनाडु को 11 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं, जिससे अब गरीब तबके के बच्चों को भी डॉक्टर बनने का मौका मिल रहा है.

रामेश्वरम में बना देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज

प्रधानमंत्री ने रामेश्वरम को जोड़ने वाले नए वर्टिकल लिफ्ट रेलवे पुल की भी सराहना की. उन्होंने इसे 21वीं सदी का इंजीनियरिंग चमत्कार बताया और इस पुल के निर्माण में लगे इंजीनियरों और श्रमिकों का धन्यवाद किया. यह पुल इसलिए खास है क्योंकि इसके नीचे से बड़े-बड़े जहाज़ गुजर सकते हैं और ऊपर से ट्रेनें भी तेज़ी से दौड़ सकेंगी. यह रामेश्वरम को चेन्नई समेत देश के अन्य हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ेगा. इससे व्यापार, पर्यटन और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

तमिलनाडु को मिल रहा विकास में केंद्र का बड़ा सहयोग

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना हो गया है और इसके पीछे देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में हुआ भारी निवेश है. तमिलनाडु में अब हर साल रेलवे बजट 6,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया है, जबकि 2014 से पहले ये सिर्फ 900 करोड़ था. केंद्र सरकार तमिलनाडु में 77 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न बना रही है, जिनमें रामेश्वरम का स्टेशन भी शामिल है. पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु विकसित भारत की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है.

(इनपुट-एजेंसी के साथ)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.