आतंकी हमले से दहला जम्मू-कश्मीर, पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन शुरू

पहलगाम एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट है और यहां के लोगों की रोजी-रोटी इसी पर निर्भर है. ऐसे में आतंकी हमले से पर्यटकों में डर पैदा हो गया है.

Updated: April 22, 2025 4:35 PM IST

By Gargi Santosh

आतंकी हमले से दहला जम्मू-कश्मीर, पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन शुरू

मंगलवार 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक रिसॉर्ट पर आतंकियों ने अचानक गोलीबारी की. यह घटना बैसरन घाटी के ऊपरी हिस्से में हुई, जोकि पर्यटकों के लिए सुरक्षित और शांत माना जाता था. इस हमले में चार से पांच पर्यटकों के घायल होने की खबर सामने आई है. फिलहाल, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

आतंकियों ने पर्यटक बनाया निशाना

पुलिस ने हमले को लेकर बताया गोलीबारी में घायल हुए सभी पर्यटक राजस्थान से आए थे. वह गर्मी की छुट्टियां बनाने आए थे, लेकिन आतंकी हमले का शिकार हो गए. बता दें कि पहलगाम एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट है और यहां के लोगों की रोजी-रोटी इसी पर निर्भर है. ऐसे में आतंकी हमले से न सिर्फ पर्यटकों में डर पैदा हुआ बल्कि स्थानीय लोगों की आजीविका पर भी असर पड़ता है.

तो क्या पाकिस्तान ने करवाया आतंकी हमला?

सरकारी सूत्रों ने दावा किया है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. हाल ही में पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था, जिसके तुरंत बाद यह आतंकी घटना हुई. माना जा रहा है कि असीम मुनीर जैश, लश्कर और हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों को जम्मू-कश्मीर में हमले के लिए उकसा रहे हैं.

अमरनाथ यात्रा से पहले बढ़ी चिंता, सुरक्षा अलर्ट पर

वहीं, पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमला बेहद चिंताजनक है क्योंकि अमरनाथ यात्रा की शुरुआत में कुछ ही दिन बचे हैं. पहलगाम अमरनाथ यात्रा का प्रमुख बेस कैंप है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. अगर आतंकियों का मकसद डर फैलाना और धार्मिक यात्रा को बाधित करना है, तो यह एक बड़ा खतरा है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.