आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने रविवार रात को अपना 76वां जन्मदिन मनाया.

12 Jun, 2023

Mangal Yadav

लालू यादव ने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में 76 पाउंड वजन का केक काटा

लालू के जन्मदिन पर बेटे तेजस्वी, बहु, पत्नी, बेटियां और परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सब लोगों की प्रार्थना और दुआ से लालू जी स्वस्थ्य होकर बिहार लौटे हैं.

लालू यादव का जन्मदिन आरजेडी कार्यकर्ता सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पटना में दस सर्कुलर रोड स्थित अपनी पत्नी राबड़ी देवी को आवंटित सरकारी बंगले में रह रहे हैं.

आधी रात को ही उस समय जश्न शुरू हो गया था जब तेजस्वी यादव सहित परिवार के सदस्यों से घिरे हुए उन्होंने छोटा सा केक काटा.

इस मौके पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य मौजूद थीं. उन्होंने पिछले साल अपने पिता को अपनी एक किडनी दान किया था.

लालू यादव के जन्मदिन को बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पसंदीदा देवता भगवान कृष्ण से जुड़े बरसाना में मनाने का फैसला किया.

तेज प्रताप ने बरसाना स्थित श्री राधारानी मंदिर में केक काट कर जन्मदिन मनाया और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा अर्चना की.

तेज प्रताप ने कहा कि ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आपका आशीर्वाद सदा हम सभी पर बना रहे.

Thanks For Reading!

Next: Indian Railways ने यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए चलाई 3 नई समर एक्सप्रेस ट्रेनें, पढ़ें डिटेल्स

Find Out More