UP के इन 22 जिलों में लू का अलर्ट जारी

15 Jun, 2023

Parinay Kumar

उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. ज्यादातर राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

उत्तर प्रदेश में भी झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी को देखते हुए IMD ने अलर्ट जारी किया है.

IMD ने उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में लू (हीट वेव) का अलर्ट जारी किया है.

IMD ने लू का अलर्ट जारी करते हुए बताया कि झांसी मंगलवार को सबसे गरम शहर रहा.

झांसी में मंगलवार को 45.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है तो वहीं, लखनऊ का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा.

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी का अनुमान लगाया है.

जिन 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें वाराणसी, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और प्रतापगढ़ शामिल हैं. (सभी Photo: ANI)

Thanks For Reading!

Next: Monsoon 2023: जानिए आपके यहां कब पहुंचेगा मानसून, IMD ने जारी किया ताजा अलर्ट

Find Out More