महाराष्ट्र के इन शहरों में 21 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

17 Jul, 2023

Parinay Kumar

मुंबई में बीते कई दिनों से लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.

अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम विभाग ने आसापास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

IMD ने रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे जिलों में 21 जुलाई तक भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा पालघर, ठाणे, मुंबई, सिंधुदुर्ग, जलगांव, कोल्हापुर, सतारा, औरंगाबाद, जालना, अकोला, अमरावती में 'येलो' अलर्ट जारी किया गया.

मालूम हो कि मौसम विभाग तीन तरह का अलर्ट जारी करता है, जिनमें रेड, ऑरेंज व येलो शामिल हैं.

येलो अलर्ट का मतलब, आपको मौसम की गतिविधियों पर नजर रखनी होगी और मौसमी बदलाव को लेकर सावधान रहना होगा.

ऑरेंज अलर्ट का मतलब यह होता है कि मौसम पर नजर रखने के साथ ही आपको इधर-उधर जाने से भी परहेज करना चाहिए.

मौसम विभाग रेड अलर्ट तब जारी करता है जब मौसम के ज्यादा बिगड़ने से भारी नुकसान की आशंका होती है. (Photo: ANI)

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत के 10 सबसे बड़े बस डिपो

Find Out More