मुंबई समेत महाराष्ट्र के इन जिलों में कब मिलेगी बारिश से राहत? IMD ने दी खुशखबरी

27 Jul, 2023

Parinay Kumar

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर बताया कि महाराष्ट्र के 7 जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश होगी.

IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने इस दौरान यह भी बताया कि बारिश का मौजूदा दौर हफ्ते के अंत तक कम हो सकता है.

IMD ने बताया कि बुधवार को भी ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सतारा, पुणे, यवतमाल, चंद्रपुर, गढ़चिरौली ऑरेंज अलर्ट पर रहेंगे.

वहीं, गुरुवार को रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सतारा, पुणे, चंद्रपुर और गोंदिया के लिए और शुक्रवार को सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हालांकि, हफ्ते के अंत तक राज्य के अधिकांश जिले ग्रीन या येलो जोन में वापस आने की संभावना है.

वर्तमान मानसून की तीव्रता कमजोर हो गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

पिछले 10 दिनों से, महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्से, विशेष रूप से तटीय कोंकण, पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र भारी बारिश से जूझ रहे हैं.

Thanks For Reading!

Next: Taj Mahal AI Pics: अगर पानी में होता तो कैसा दिखता ताज महल, AI ने बनाई तस्वीरें

Find Out More