कब पड़ती है घुटना ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत? आज ही पहचानें ये लक्षण

आज के समय में छोटी उम्र में ही घुटनों में दर्द की समस्या होने लगती है, ऐसे में घुटना ट्रांसप्लांट करने की जरूरत कब पड़ती है आइए डॉक्टर से जानें.

Published: May 6, 2025 9:01 AM IST

By Shweta Bajpai | Edited by Shweta Bajpai

कब पड़ती है घुटना ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत? आज ही पहचानें ये लक्षण

घुटनों का दर्द एक आम समस्या है, जो बढ़ती उम्र, ज्यादा वजन, चोट या आर्थराइटिस जैसी बीमारियों की वजह से हो सकती है. डॉ अखिलेश यादव (एसोसिएट डायरेक्टर – ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली) ने बताया कि जब दर्द इतना बढ़ जाए कि दवाएं, एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी से भी आराम न मिले, तब घुटना ट्रांसप्लांट कराने की सलाह देते हैं. यह एक सर्जरी होती है जिसमें खराब घुटने को हटाकर उसकी जगह आर्टिफिशियल घुटना लगाया जाता है.

किन लोगों को जरूरत पड़ सकती है घुटना ट्रांसप्लांट की?

  • ओल्ड ऐज लोगों को, खासकर जिन्हें आर्थराइटिस या ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या हो
  • जिन्हें बार-बार घुटनों में सूजन, अकड़न और तेज दर्द होता है
  • जो चलने, सीढ़ियां चढ़ने या बैठने में तकलीफ महसूस करते हैं
  • जिनके घुटनों की बनावट खराब हो गई हो, जैसे कि टेढ़े हो जाना या झुकाव आ जाना

लक्षण-

  • लगातार घुटने में तेज दर्द, जो आराम के बाद भी ठीक न हो
  • दवा खाने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा
  • चलने में लंगड़ाहट या असंतुलन महसूस होना
  • रात में सोते वक्त भी दर्द बना रहना
  • घुटने में सूजन बनी रहना और झुकने में दिक्कत होना
  • डेली रूटीन के काम, जैसे चलना-फिरना, बैठना उठना मुश्किल हो जाना

अगर घुटनों का दर्द लंबे समय से बना हुआ है और आपकी जिंदगी पर असर डाल रहा है, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें. एक्स-रे, एमआरआई और अन्य जांचों से पता लगाए कि ट्रांसप्लांट की जरूरत है या नहीं.

घुटना ट्रांसप्लांट के फायदे

  • -दर्द से राहत मिलती है
  • -चलने-फिरने की क्षमता वापस आती है
  • -जीवन की क्वालिटी बेहतर होती है

घुटना ट्रांसप्लांट एक सुरक्षित और असरदार सर्जरी है, जो सही समय पर करवा लेने से जीवन फिर से सामान्य हो सकता है. अगर यह लक्षण आपको नजर आ रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें और आज ही डॉक्टर से जांच करवाएं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Health की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.