क्या आपके घुटनों से आती है आवाज? जानें क्या होते हैं गठिया के शुरुआती लक्षण

Arthritis Initial Symptoms: क्या आपके घुटनों से आवाज आती है? कई बार यह हड्डियां जाम होने का संकेत मात्र होता है. तो कई बार यह गठिया जैसी लाइलाज बीमारी का भी संकेत देता है. आखिर गठिया की बीमारी कैसे पहचानें?

Published: May 7, 2025 7:55 AM IST

By Archi Tiwari

what are the initial symptoms of arthritis gathiya ke lakshan in hindi
what are the initial symptoms of arthritis gathiya ke lakshan in hindi

Gathiya Ke Lakshan: कभी-कभी जब आप चलते हैं या उठते-बैठते हैं, तो आपके घुटनों से कट-कट या चरमराहट जैसी आवाजें आती होंगी. क्या आपने इस पर ध्यान दिया है? आमतौर पर, यह आवाज आना कोई बड़ी समस्या नहीं होती. लेकिन, कुछ मामलों में, यह गठिया (Arthritis) का शुरुआती लक्षण हो सकता है. आइए जानते हैं कि गठिया क्या है और इसके शुरुआती लक्षण क्या होते हैं.

घुटनों से आवाज क्यों आती है?

घुटनों से आवाज आने के कई कारण हो सकते हैं. यह आवाज लिगामेंट्स (ligaments) और टेंडन्स (tendons) के हिलने या आपस में रगड़ने के कारण आ सकती है. जोड़ों के अंदर मौजूद तरल पदार्थ में छोटे-छोटे बुलबुले बनने और फूटने से भी आवाज आ सकती है. अगर आपको दर्द नहीं है और घुटने में कोई सूजन नहीं है, तो आमतौर पर इस आवाज को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है.

गठिया क्या है?

गठिया जोड़ों की एक बीमारी है. इसमें जोड़ों में दर्द, सूजन और अकड़न होती है। गठिया कई तरह का होता है, लेकिन ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) और रुमेटाइड आर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis) सबसे आम हैं. ऑस्टियोआर्थराइटिस उम्र बढ़ने के साथ जोड़ों के कार्टिलेज (cartilage) के घिसने के कारण होता है. वहीं, रुमेटाइड आर्थराइटिस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से जोड़ों पर हमला करती है.

गठिया के शुरुआती लक्षण

घुटनों से आवाज आना गठिया का एक संभावित शुरुआती लक्षण हो सकता है, खासकर अगर इसके साथ कुछ और लक्षण भी दिखाई दें. गठिया के कुछ अन्य शुरुआती लक्षण इस प्रकार हैं-

  • घुटनों में दर्द: खासकर सुबह के समय या आराम करने के बाद दर्द महसूस होना.
  • घुटनों में अकड़न: सुबह उठने पर या लंबे समय तक बैठे रहने के बाद घुटनों को सीधा करने में कठिनाई होना.
  • घुटनों में सूजन: घुटनों के आसपास हल्का या तेज सूजन दिखाई देना.
  • घुटनों को मोड़ने या सीधा करने में परेशानी: चलने, सीढ़ियाँ चढ़ने या उठने-बैठने में दिक्कत होना.
  • गर्मी महसूस होना: प्रभावित जोड़ में छूने पर गर्मी लगना.

कब ध्यान देना है ज्यादा जरूरी?

अगर आपके घुटनों से आवाज आती है और इसके साथ आपको दर्द, सूजन या अकड़न जैसे लक्षण भी महसूस हो रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. शुरुआती लक्षणों की पहचान और सही समय पर इलाज शुरू होने से गठिया को बढ़ने से रोका जा सकता है और आपको राहत मिल सकती है. डॉक्टर आपकी जांच करेंगे और जरूरत पड़ने पर एक्स-रे या अन्य टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं. याद रखें, घुटनों से आवाज आना हमेशा गठिया का लक्षण नहीं होता है. लेकिन, सावधानी बरतना और शुरुआती लक्षणों को पहचानना हमेशा बेहतर होता है.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Pinterest)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Health की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.