गर्मी में क्यों ज्यादा पीते है नींबू की ड्रिंक, बॉडी में क्या करता है ये
17 Apr, 2025
Farha Fatima
गर्म मौसम में हाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट्स की ज़रूरत बढ़ जाती है.
नींबू का पानी ताज़ा और हाइड्रेटिंग ड्रिंक है जो fluid balance बनाए रखता है.
नींबू पानी lost इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति में मदद करता है.
नींबू पानी पाचन में सहायता करता है.
नींबू पानी विटामिन सी प्रदान करता है.
विटामिन सी गर्मियों के महीनों के दौरान immune system मजबूती दे सकता है.
नींबू पानी का मतलब यहां, उसमें चीनी घोलकर पीने से नहीं है. सादे पानी में नींबू डला पानी भी फायदेमंद होता है.
Thanks For Reading!
Next: इस विटामिन की कमी के कारण कमजोर होती है नजर, क्या खाने से मिलेगा फायदा?
Find Out More