किडनी फेल होने के क्या होते हैं शुरुआती लक्षण

25 Apr, 2025

Archi Tiwari

किडनी हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. यह हमारे खून को साफ करती है और शरीर से बेकार की चीजों को बाहर निकालने में मदद करती है.

जब किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो इसे किडनी फेल होना कहते हैं. शुरुआती लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है ताकि समय पर इलाज शुरू किया जा सके.

अगर आपको हमेशा थकान महसूस होती है और आप कमजोर महसूस करते हैं, तो यह किडनी खराब होने का शुरुआती संकेत हो सकता है.

किडनी की समस्या होने पर आपके पेशाब में बदलाव आ सकते हैं. आपको बार-बार पेशाब आ सकता है, खासकर रात में.

जब किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो शरीर में पानी जमा होने लगता है. इसकी वजह से आपके पैरों, टखनों, चेहरे और हाथों में सूजन आ सकती है.

किडनी की समस्या होने पर आपको भूख कम लग सकती है और उल्टी जैसा महसूस हो सकता है.

खून में गंदगी जमा होने से त्वचा में खुजली और सूखापन महसूस हो सकता है.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Pinterest)

Thanks For Reading!

Next: शरीर में फोलिक एसिड बढ़ने पर हो सकती हैं ये 5 परेशानियां!

Find Out More