जबड़े में होने वाले कैंसर के ये 5 होते हैं शुरुआती लक्षण
26 Apr, 2025
Archi Tiwari
कैंसर एक क्रोनिक बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही दिल दहल जाता है.
कैंसर शरीर के किसी कोने में भी हो सकता है. जैसे कि जबड़े का कैंसर. क्या इसके शुरूआती लक्षणों के बारे में पता है?
जबड़े के कैंसर में मुंह या होंठ पर पनपा घाव ठीक होने का नाम नहीं लेता है. ऐसी स्थिति में कैंसर होने की संभावना हो सकती है.
मुंह के अंदर लाल या सफेद उभरे हुए धब्बे खतरे की निशानी हो सकते हैं. ये कैंसर का लक्षण हो सकता है.
अगर बोलने या निगलने में कठिनाई हो रही हो तो यह ओरल कैंसर के होने का लक्षण होता है.
जबड़े के कैंसर में मुंह सुन्न पड़ सकता है. मगर केसों में दर्द भी होता है.
इनमें से किसी लक्षण को भी बिल्कुल नजरअंदाज ना करें. यह आपके लिए घातक साबित हो सकते हैं.
नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Pinterest)
Thanks For Reading!
Next: किडनी फेल होने के क्या होते हैं शुरुआती लक्षण!