डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में ब्लड शुगर लेवल बहुत बढ़ जाता है.
यह बढ़ा हुआ शुगर शरीर के कई अंगों पर बुरा असर डालता है, जिसमें हमारी किडनी.
किडनी का काम हमारे खून को साफ करना और उसमें मौजूद फालतू पानी और गंदगी को यूरिन (पेशाब) के रूप में शरीर से बाहर निकालना है.
जब खून में शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, तो किडनी को इस एक्स्ट्रा शुगर को बाहर निकालने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
किडनी इस काम को करने के लिए खून से ज्यादा पानी खींचती है.
यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों को अक्सर ज्यादा प्यास लगती है और वे ज्यादा पानी पीते हैं.
जब किडनी ज्यादा पानी खींचती है, तो ज्यादा यूरिन बनता है. इस वजह से उनको बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है और वे पेशाब नहीं रोक पाते.
नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Pinterest)