
भविष्य मालिका की भविष्यवाणी
ओड़िसा के एक संत अच्युतानंददास ने करीब 500 वर्ष पहले कई अनगिनत भविष्यवाणियां की थीं और इन भविष्यवाणियों का संग्रह ही भविष्य मालिका नामक किताब है. इस किताब में कलयुग से जुड़ी कई ऐसी भविष्यवाणी की गई हैं जो कि हैरान कर सकती हैं. भविष्य मालिका कलयुग में अकाल, युद्ध, भूचाल, विस्फोट और महामारी से जुड़ी भविष्यवाणियां की गई हैं.