करियर और सफलता
मूलांक 2 वाले लोग रचनात्मक क्षेत्रों जैसे संगीत, लेखन, गायन, और कला में सफलता पाते हैं. ये लोग नौकरी में ज्यादा सफल होते हैं, क्योंकि इन्हें दूसरों की बनाई योजना को लागू करने में महारत होती है. पानी, दूध, दवा, और कृषि से जुड़े क्षेत्र इनके लिए शुभ हैं. 24 साल की उम्र इनके लिए खास होती है, और 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, और 74 की उम्र में इन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है. रविवार, सोमवार, और बुधवार इनके लिए शुभ दिन हैं.