अंतिम संस्कार के बाद भी बचा रहता है शरीर का ये अंग, जानें रहस्य

03 May, 2025

Gargi Santosh

मृत्यु के बाद शव के कई हिस्से जल जाते हैं, लेकिन कुछ हिस्से आग में नहीं जलते.

हड्डियां और दांत दाह संस्कार के दौरान नहीं जलते. चलिए जानते हैं इसके पीछे वजह क्या है?

शरीर के निचले हिस्से की रीढ़ की हड्डी जिसे अस्थि या नाल कहा जाता है, ये आग में नहीं जलता.

दांतों का ऊपरी कवर, जिसे इनेमल कहते हैं. ये भी चिता की आग में नहीं जलता है.

बता दें कि चिता की आग में सबसे पहले मांस जलता है, उसके बाद हड्डियां जलने लगती हैं.

हड्डियां जलने में अधिक तापमान की आवश्यकता होती है, जो सामान्य चिता में नहीं मिल पाता.

डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता.

Thanks For Reading!

Next: श्रीकृष्ण ने मोहिनी बनकर महाभारत के इस योद्धा से क्यों की थी शादी?

Find Out More