रास्ते में अर्थी का दिखना शुभ होता है या अशुभ? जानिए क्या कहते हैं शास्त्र
कहते हैं कि घर से बाहर निकलते समय भगवान के हाथ जोड़ने के साथ ही बड़े—बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. इससे यात्रा शुभ होती है.
लेकिन कई बार रास्ते में जाते हुए कुछ ऐसी चीजें दिख जाती हैं जो कि हमें असमंजस में डाल देती हैं कि अब आगे शुभ होग या अशुभ.
विशेष तौर पर जब रास्ते में कोई अर्थी दिखे तो भी मन किसी अनहोनी को लेकर डर जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि रास्ते में अर्थी दिख जाए तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है.
मान्यताओं के अनुसार रास्ते में अर्थी दिखने का मतलब है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं.
रास्ते में अर्थी दिखना इस बात का इशारा है कि आने वाले दिनों में आपको सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे.
इसलिए जब भी रास्ते में कोई अर्थी दिखे तो मन में बुरे विचार लाने की बजाय हाथ जोड़कर प्रणाम करें और आगे बढ़ जाएं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता.
Thanks For Reading!
Next: नमक के ये चमत्कारी उपाय करेंगे धन की बारिश, पैसे की तंगी होगी दूर!
Find Out More