घर में छा जाएगा कंगाली का साया, अगर झाड़ू के साथ कर दी ये बड़ी गलती

06 May, 2025

Rishabh Kumar

हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया. ऐसे में अगर आप झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां करते हैं.

तो आपके घर में कंगाली आ सकती है और मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के सूर्यास्त के बाद झाड़ू ना लगाएं.

अगर आप शाम के टाइम झाड़ू लगाते हैं तो इससे आपके घर में कंगाली छा सकती है.

अगर मान लीजिए किसी कारण से आप झाड़ू नहीं लगा पाए है तो कूड़े को एक डस्टबिन में इकट्ठा कर लें लेकिन झाड़ू ना लगाएं.

अगली सुबह झाड़ू लगाएं और कूड़े को घर से बाहर निकाले.

ऐसे में अगर आप शाम के समय झाड़ू नहीं लगाते हैं और अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं तो इससे माता लक्षमी खुश होती है.

Disclaimer-इस स्टोरी को लिखने में हमने सामान्य जानकारियों और मान्यताओं की मदद ली हैं. इसके सही या गलत होने की पुष्टि India.com नहीं करता है.

Thanks For Reading!

Next: रास्ते में अर्थी का दिखना शुभ होता है या अशुभ? जानिए क्या कहते हैं शास्त्र

Find Out More