महाभारत के युद्ध में इस राजा ने 18 दिन तक खिलाया था कौरवों और पांडवों की सेना को खाना

07 May, 2025

Shivendra Rai

महाभारत का युद्ध 18 दिन तक चला था. इस युद्ध में कुछ राजा पांडवों के पक्ष में थे तो कुछ कौरवों के पक्ष में.

इस महायुद्ध में उडुपी के राजा ने किसी भी पक्ष में शामिल नहीं होने का फैसला किया था.

उडुपी के राजा ने इस युद्ध में दोनों पक्षों के सैनिकों के भोजन का प्रबंध करने का फैसला किया था.

भगवान श्रीकृष्ण को अपने फैसले के बारे में उडुपी के राजा ने पहले ही बता दिया था.

18 दिन चले युद्ध में एक दिन भी भोजन की कमी नहीं हुई.

उडुपी के राजा ने भोजन की कमी न होने का खास राज युद्ध खत्म होने के बाद बताया था.

राजा ने बताया कि कितना भोजन बनाना है ये उन्हें भगवान कृष्ण से पता चलता था.

जब कृष्ण भोजन करते थे तो उनके आहार से उन्हें पता चल जाता था कि कल कितने लोग मरने वाले हैं.

(सभी तस्वीरें एआई की मदद से बनाई गई हैं.)

Thanks For Reading!

Next: घर में रखें इस पक्षी का टूटा हुआ पंख, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Find Out More