क्या है व्याघात योग, जिस 'शुभ घड़ी' में भारत ने की पाकिस्तान पर मिसाइल स्ट्राइक
07 May, 2025
Vineet Sharan
भारतीय फौज ने 7 मई को सुबह 1.13 पर पाकिस्तान पर मिसाइल स्ट्राइक की.
इसमें आतंकियों के कई ठिकाने तबाह हो गया. यह हमला पूरी तरह सफल रहा.
पर क्या आप जानते हैं कि हमले के समय के चयन पर ज्योतिषशास्त्र क्या कहता है.
जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो व्याघात योग बना था. यह योग दुश्मन पर कार्रवाई के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है.
व्याघात का अर्थ है कि किसी दूसरे ने आपके साथ जैसा व्यवहार किया है, उसी के अनुसार आप उसके साथ व्यवहार करें.
बीती 7 मई की रात शनि-सूर्य और मंगल का खतरनाक संयोग भी बना था.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इन ग्रहों के योग ने पाकिस्तान को उसके कर्मों की सजा दी है.
(सभी तस्वीरें एआई की मदद से बनाई गई हैं.)
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता.
Thanks For Reading!
Next: महाभारत के युद्ध में इस राजा ने 18 दिन तक खिलाया था कौरवों और पांडवों की सेना को खाना
Find Out More