Faith Hindi – Latest News, Breaking News, LIVE News, Top News Headlines, Viral Video, Cricket LIVE, Sports, Entertainment, Business, Health, Lifestyle and Utility News | India.Com https://www.india.com Thu, 09 May 2024 12:13:54 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.9.3 Akshaya Tritiya 2024: जानें कैसे होगी धन की देवी लक्ष्मी की कृपा, पूजा करने से पहले देखें शुभ मुहुर्त https://www.india.com/faith-hindi/akshaya-tritiya-2024-know-how-the-blessings-of-goddess-lakshmi-of-wealth-will-be-see-auspicious-timing-before-worship-6915897/ Thu, 09 May 2024 12:11:40 +0000 https://www.india.com/?p=6915897 Akshaya Tritiya 2024– वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस बार अक्षय तृतीया 10 मई यानि कल है. हम यहां आपको बताएंगे कब है पूजा का मुहुर्त, और कैसे बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा?

अक्षय तृतीया को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है. कहा जाता है इस दिन अगर देवी लक्ष्मी अगर प्रसन्न हो जाएं तो धन की बरसात कर देती हैं. ऐसा भी माना जाता है जो लोग इस दिन पूजा पाठ और मूल्यवान वस्तुओं की खरीददारी करते हैं उनके घर हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है. इस बार यह दिन 10 मई 2024 कोे पड़ रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सतयुग और त्रेतायुग अक्षय तृतीया के दिन से ही शुरू हुए थे. भगवान विष्णु ने नारायण का अवतार भी इसी दिन लिया था. कल यानि 10 may को शुभ मुहुर्त में पूजा करने वाले लोगों को अच्छे फल की प्राप्ति होगी.

अक्षय तृतीया 2024 तिथि और समय

अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू हो कर अगले दिन 11 मई सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 10 मई सुबह 5 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.

अक्षय तृतीया पर कैसे करें पूजा?

  • सुबह उठकर स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें.
  • मंदिर की सफाई करें.
  • एक चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं.
  • चौकी पर देवी लक्ष्मी, भगवान विष्णु, गणेश जी और कुबेर देव की प्रतिमा रखें.
  • प्रतिमा पर गंगाजल छिड़कें.
  • कुमकुम चंदन का तिलक करें.खड़े अक्षत, दूर्वा,
  • फूलों की माला, खड़े अक्षत, दूर्वा,पान, सुपारी, नारियल,आदि चढांए.
  • फल, मिठाई का भोग लगाएं.
  • पूजा को आरती से समाप्त करें.

देवी लक्ष्मी की पूजा का मंत्र

पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

]]>