
व्हीकल में VIP नंबर का बढ़ रहा कल्चर
हर किसी का सपना अपना घर और अपनी गाड़ी लेने का होता है. बात जब कार या बाइक की हो, तो लोग इसमें अपनी पसंद को जरूर तवज्जो देते हैं. कुछ लोग खास नंबर को अपने लिए लकी मानते हैं और व्हीकल का नंबर प्लेट अपने लकी नंबर पर रखना चाहते हैं. जबकि कुछ लोग अपने परिवार के किसी मेंबर की डेट ऑफ बर्थ, कोई कॉम्बिनेशन या सीरीज को नंबर प्लेट के तौर पर डिमांड करते हैं. ऐसे नंबरों को फैंसी नंबर या VIP नंबर कहते हैं.