PM आवास योजना से कैसे पूरा होगा घर का सपना, यहां जानिए आपके हर सवाल का जवाब

इस स्कीम का लक्ष्य सबको घर मुहैया कराना है. इसके जरिए केंद्र सरकार घर बनवाने के लिए पैसा सीधे आधार से जुड़े खातों में ट्रांसफर करती है, ताकि गरीब लोगों को भी साफ-सुथरा और बेसिक सुविधाओं से लैस घर मिल सके.

Published: May 7, 2025 6:27 PM IST

By Anjali Karmakar

PM आवास योजना से कैसे पूरा होगा घर का सपना, यहां जानिए आपके हर सवाल का जवाब
इस स्कीम के तहत मैदानी क्षेत्र में 1,20,000 रुपये प्रति यूनिट की आर्थिक मदद दी जाती है.

आज की महंगाई के जमाने में पूरी जमा-पूंजी लगाने के बाद भी अपने सपनों का आशियाना खड़ा करना मुश्किल लगता है. केंद्र और राज्य सरकारें कई ऐसी योजनाएं चलाती हैं, जिनके जरिए आप अपने घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) ऐसी ही एक योजना है. आइए जानते हैं इस योजना के लिए क्या है पात्रता? घर बनाने के लिए कितनी मिलती है रकम? कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है. अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है:-

कब हुई थी शुरुआत?
1996 में इंदिरा आवास योजना के नाम से एक स्कीम शुरू की गई थी. 2014 के बाद इस योजना की समीक्षा हुई, जिसके बाद कुछ बदलावों के साथ 1 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ (PM Awaas Yojana-G) की शुरुआत की गई.

इस स्कीम का क्या लक्ष्य है?
इस स्कीम का लक्ष्य सबको घर मुहैया कराना है. इसके जरिए केंद्र सरकार घर बनवाने के लिए पैसा सीधे आधार से जुड़े खातों में ट्रांसफर करती है, ताकि गरीब लोगों को भी साफ-सुथरा और बेसिक सुविधाओं से लैस घर मिल सके.

स्कीम के कौन-कौन से फायदे हैं?
इस योजना के तहत घर के अलावा मनरेगा में 95 दिनों तक के लिए काम की गारंटी मिलती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हर घर को एक LPG कनेक्शन दिया जाता है. सरकार की अन्य योजनाओं के तहत पीने के पानी का कनेक्शन, बिजली कनेक्शन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

घर लेने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

  • अगर आपके पास पक्का घर नहीं है. टूटे-फूटे कच्चे घर में रहते हैं.
  • बिना आश्रय वाले घर में रहते हैं.
  • भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं, तो PMAYG योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • कूड़ा उठाने वाले या साफ-सफाई करने वाले भी इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं.
  • जनजातीय समूह के लोग इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं.
  • बंधुआ मजदूरी से छुड़ाए गए लोगों को भी इस योजना के तहत घर मिल सकता है

कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी?

  • आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
  • मनरेगा से जारी हुआ जॉब कार्ड
  • बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल
  • स्वच्छ भारत मिशन (SBM) नंबर
  • Affidavit जिसमें लाभार्थी को यह लिखकर देना होगा कि उसके पास कोई भी पक्का घर नहीं है.
  • पासपोर्ट साइज फोटो और अंगूठे का निशान.

किसे पहले घर मिलेगा, ये कैसे तय होगा?
PM आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवेदकों को SC/ST, अल्पसंख्यक और दूसरी कैटेगरी में बांटा जाएगा. सबसे पहले उन्हें प्राथमिकता मिलेगी, जिनकी स्थिति काफी ज्यादा खराब है. इसके बाद उनका नंबर आएगा, जिनके पा, घऱ नहीं है. इसके बाद की प्राथमिकता 0, 1 या 2 कमरे के आधार पर निर्भर होगी. प्राथमिकता तय करते समय परिवार के सदस्यों, वयस्क सदस्यों, बुजुर्गों और महिलाओं की संख्या भी देखा जाएगा.

कितना पैसा मिलता है?
इस स्कीम के तहत मैदानी क्षेत्र में 1,20,000 रुपये प्रति यूनिट की आर्थिक मदद दी जाती है. पहाड़ी क्षेत्र में 1,30,000 रुपये प्रति यूनिट की आर्थिक मदद मिलती है.हिमालय राज्य, पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर में 1,30,000 रुपये प्रति यूनिट की सहायता दी जाती है.70,000 रुपये तक 3% ब्याज दर से लोन की सुविधा पक्का मकान बनवाने के लिए दिया जाता है. 2,00,000 रुपये तक के मूलधन पर सब्सिडी ली जा सकती है. इसके अलावा 12,000 रुपये की मदद स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत टॉयलेट बनाने के लिए दिया जाता है. आदेश जारी होने के 7 दिनों के अंदर पहली किस्त अकाउंट में डाल दी जाएगी. आपको मैक्सिमम 5 किस्तों में पूरी रकम मिलेगी.

ऑनलाइन अप्लाई का तरीका क्या है?

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाएं.
  • Personal Detail Section में नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर जैसी जानकारी भरें.
  • आधार कार्ड को यूज करने के लिए Consent अपलोड करें.
  • Search Button पर क्लिक करें.
  • Beneficiary List से नाम, PMAY ID और प्राइरिटी देखें.
  • अब Click to Register पर क्लिक करें.
  • आपको लाभार्थी की जानकारी दिखेगी.
  • जरूरी जानकारी भरें. आधार कार्ड के इस्तेमाल के लिए Consent अपलोड करें.
  • अगले सेक्शन में लाभार्थी का बैंक डिटेल भरें.
  • अगर आपको लोन भी चाहिए तो Yes चुनें और लोन की रकम भरें.
  • MGNREGA जॉब कार्ड नंबर और स्वच्छ भारत मिशन (SBM) नंबर भरें और सबमिट कर दें.

क्या मोबाइल से अप्लाई हो जाएगा?

  •  मोबाइल से Awaasplus 2024 survey App को खोलें.
  • आप जिस भी भाषा (English/Hindi/others) में चाहें उसे चुन लें.
  • दो ऑप्शन होंगे, Assisted Survey और Self Survey, आपको Self Survey चुनना है.
  • आधार नंबर enter करें और Authenticate पर क्लिक करें.
  • Permission Allow करते ही Adhaar Authenticate का प्रोसेस शुरू होगा.
  •  I am aware पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें.
  • प्रक्रिया के पूरे होते ही आपके आधार की डीटेल सामने आ जाएगी.
  • Select Location में राज्य, ज‍िला, ब्‍लॉक, पंचायत, गांव चुनें.
  • Add/Edit Survey पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जाएगा.
  • पर‍िवार के मुख‍िया का नाम, जॉब कार्ड नंबर और अन्‍य जानकार‍ियां भरें.
  • e-KYC के बाद आवेदक की बैंक की डीटेल भरनी होगी.
  • जिस नाम से योजना के लिए आवेदन किया है, उन्हीं के बैंक खाते की जानकारी देनी है.
  • Upload Saved Data का ऑप्शन दिखेगा.
  • इस ऑप्शन पर टिक करें और Upload Record पर क्लिक करें.
  • आखिर में सबमिट बटन दबाएं और रेफरेंस नंबर नोटकर के रख लें.

लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाना होगा. फिर इसमें Stakeholder टैब में IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करें. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और Captcha डालें. आपका नाम होगा, तो जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.