
10 मई को माफ करवाएं ट्रैफिक चालान
बिना हेलमेट बाइक चलाना, सीट बेल्ट न लगाना, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना ये कुछ ऐसी आम गलतियां हैं, जिनके लिए ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है. कई लोग सही जानकारी ना होने के कारण पूरा जुर्माना भर देते हैं, जबकि कुछ लोग चालान को यूं ही छोड़ देते हैं, जिससे बाद में कानूनी दिक्कतें आ सकती हैं. अगर आपका चालान कटा है, तो आपके पास लोक अदालत में अपने चालान को माफ करवाने का मौका है. 10 मई को लोक अदालत लगने जा रही है. आइए समझते हैं लोक अदालतों में किस तरह के चालान माफ हो जाते हैं? कौन-कौन से मामलों पर राहत नहीं मिलती. लोक अदालत में शामिल होने की प्रक्रिया क्या है? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी:-