इन 6 तरीकों को अपना लिया तो किसी से नहीं लेना पड़ेगा उधार, पूरे महीने भरी रहेगी जेब

25 Apr, 2025

Anjali Karmakar

पैसों से पैसा बनाना अच्छे स्किल में गिना जाता है. लेकिन हर किसी में न तो ये आदत होती है.

कुछ लोग अपनी सैलरी या कमाई को बिना सोचे-समझे खर्च कर देते हैं. ऐसे में उन्हें पैसों की शॉर्टेज हो जाती है.

अगर मंथ एंड में आपकी भी जेब खाली हो जाती है, तो इन 6 बातों का ध्यान रखें. इससे आप सैलरी को मैनेज कर पाएंगे.

50-30-20 सबसे आसान बजटिंग नियमों में से एक है. इसमें टेक होम सैलरी को तीन हिस्सों में बांटा जाता है.

आपको इनकम का 50% बेसिक जरूरतों, 30% शौक पर और 20% रकम बचत और निवेश में लगाना चाहिए.

इमरजेंसी से निपटने के लिए फंड बनाना जरूरी है. आपको अपने मंथली खर्च का 6 गुना इमरजेंसी फंड में रखना चाहिए.

आपके होम, कार, पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड की टोटल EMI आपकी टेक होम सैलरी के 40% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

अगर आप 5 लाख रुपये कमाते हैं, तो इसका 20 गुना यानी 1 करोड़ रुपये की कवरेज वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान चुनना चाहिए.

SAVING 10

Thanks For Reading!

Next: घर के आंगन में इस पौधे से शुरू करें ये बिजनेस, इंवेस्टमेंट से 4 गुना होगा मुनाफा

Find Out More