10 साल से बड़े बच्चे अब खुद ऑपरेट कर सकेंगे अपना सेविंग अकाउंट, जानें RBI के नए नियम
25 Apr, 2025
Anjali Karmakar
भारतीय रिजर्व बैंक कस्टमर की सुविधा के लिहाज से समय-समय पर बैंकिंग के नियमों में बदलाव करता रहता है.
RBI ने अब 10 साल से बड़े बच्चों को खुद से सेविंग या टर्म डिपॉजिट अकाउंट ऑपरेट करने की परमिशन दी है.
RBI ने बैंकों से 1 जुलाई 2025 तक बाकी बैंकों को सेविंग और फिक्स्ड डिपॉजिट के नियमों में पॉलिसी तैयार करने को कहा है.
अब तक किसी भी उम्र के बच्चे का सेविंग्स या टर्म डिपॉजिट अकाउंट उसके मां-पिता के जरिए ही ऑपरेट होता है.
RBI ने कहा कि बैंक इसके लिए अपनी रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसी के अनुसार शर्तें तय कर सकते हैं.
10 साल से बड़े बच्चों के अकाउंट में कितना पैसा जमा किया या निकाला जाए, इसकी लिमिट बैंक खुद तय करेंगे.
बैंक बच्चों को इंटरनेट बैंकिंग, ATM, डेबिट कार्ड और चेकबुक जैसी सुविधाएं दे सकते हैं. यह रिस्क पर निर्भर करेगा.
Thanks For Reading!
Next: इन 6 तरीकों को अपना लिया तो किसी से नहीं लेना पड़ेगा उधार, पूरे महीने भरी रहेगी जेब
Find Out More