फ्लाइट में सफर के लिए बेस्ट हैं ये क्रेडिट कार्ड, फ्री में मिलेगा टिकट और लाउंज एक्सेस

29 Apr, 2025

Anjali Karmakar

अगर आपके पास सही क्रेडिट कार्ड है, तो आप डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर फ्री में लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.

इन क्रेडिट कार्ड की मदद से एयरपोर्ट लाउंज में बैठने ही नहीं, बल्कि फ्री में खाने-पीने की चीजें भी मिल सकती हैं.

कुछ क्रेडिट कार्ड हवाई टिकट पर छूट या फ्री टिकट की सुविधा देते हैं. HDFC Regalia कार्ड इनमें से एक है.

HDFC Regalia कार्ड भारत के 1,000 से अधिक एयरपोर्ट लाउंज में साल में 12 बार फ्री एंट्री देता है.

अगर आप साल में 5 लाख रुपये खर्च करते हैं, तो 5,000 रुपये का फ्लाइट वाउचर मिलता है.

कोटक इंडिगो का-चिंग 6E रिवार्ड्स XL क्रेडिट कार्ड हर 100 रुपये पर 6 पॉइंट और दूसरी कैटेगरी में 2 पॉइंट देता है.

इस कार्ड से वेलकम बेनिफिट के रूप में 3,000 रुपये का फ्री इंडिगो फ्लाइट टिकट भी मिलता है.

Standard Chartered EaseMyTrip क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट और होटल बुकिंग में छूट मिलती है.

इसी तरह Axis Bank Atlas क्रेडिट कार्ड से आप फ्री एयर टिकट पा सकते हैं. लाउंज भी एक्सेस कर सकते हैं.

Marriott Bonvoy HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड पर सालाना 12 इंटरनेशनल और 12 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस मिलता है.

Thanks For Reading!

Next: जॉब चेंज करने पर आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा PF, EPFO ने बदल दिए ये नियम

Find Out More