Google Pay दे रहा है 10 लाख तक का लोन, जानें कैसे करें अप्लाई 

30 Apr, 2025

Gaurav Barar

डिजिटल वॉलेट गूगल पे कई बैंकों के साथ साझेदारी कर पर्सनल लोन मुहैया करा रहा है.

ये 30 हजार रुपये से लेकर 10 लाख का लोन दे रहा है. लोन की अवधि 6 महीने से लेकर 5 साल तक है.

गूगल पे से लोन लेंगे तो आपको 10.50% से 15% तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

ब्याज की दर क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय होती है.

लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और कोई पेपर जमा करने की जरूरत नहीं होती है.

लोन लेने वाले व्यकित की उम्र कम से कम 21 साल होनी जरूरी है. साथ ही रेगुलर इनकम का स्रोत होना जरूरी है. 

लोन के आवेदन के लिए Google Pay ऐप खोलें और Money टैब पर जाएं.

Loans सेक्शन में उपलब्ध ऑफर देखें. उपलब्ध ऑफर पर टैप करें और निर्देशों का पालन करें.

KYC दस्तावेज अपलोड करें और Loan Agreements पर ई-साइन करें.

लोन स्वीकृति के बाद राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी​.

Google Pay के जरिए लोन की मासिक EMI सीधे आपके लिंक किए गए बैंक खाते से काटी जाएगी.

Thanks For Reading!

Next: एक रूम में शुरू करें ये बिजनेस, 100 ऑर्डर में ही बन जाएंगे करोड़पति

Find Out More