बच्चों से है प्यार तो घर में खोलिए बेबी केयर सेंटर, कम लागत में होगी अच्छी इनकम

02 May, 2025

Anjali Karmakar

अगर आपको बच्चों के साथ वक्त बीताना पसंद है. घर पर रहकर कुछ कमाई करना चाहती हैं, तो क्रेच या बेबी केयर सेंटर अच्छा ऑप्शन है.

इस काम को शुरू करने के लिए आपमें ममता, इमोशन, बच्चों से लगाव और सबसे जरूरी सब्र होना चाहिए.

क्रेच या बेबी डे केयर सेंटर में नवजात से लेकर 5 साल तक के बच्चों को दिन के घंटों में रखा जाता है.

इस काम को शुरू करने के लिए आपको फर्स्ट एड और CPR ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट चाहिए.

इसके साथ ही स्टाफ की पुलिस वेरिफिकेशन और म्यूनिसिफल कॉरपोरेशन से लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ेगी.

आपको हाइजीन और सेफ्टी के लिए उपाय भी करने होंगे. अगर आप दिल्ली की रहने वाली हैं, तो MCD से परमिशन लेनी होगी.

अगर आप बेबी डे केयर सेंटर अपने घर पर ही खोलना चाहते हैं, तो इसमें 2 लाख रुपये तक की लागत आएगी.

आप जिनके बच्चे अपने सेंटर में रखेंगी, उनसे एक तयशुदा फीस लेंगी. इससे हर महीने आपकी मोटी कमाई होगी.

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन में बिना टिकट सफर करते पकड़े जाने पर घबराएं नहीं, जान लें अपने अधिकार

Find Out More