गलत UPI अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए पैसे? घर बैठे ही इन आसान तरीकों से हो जाएगा रिफंड

05 May, 2025

Anjali Karmakar

डिजिटल इंडिया के इस दौर में ज्यादातर लोग कैशलेस ट्रांजैक्शन करना पसंद करते हैं.

कैशलेश या डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI एक कॉमन मोड है.

Paytm, Phone Pay, गूगल पे और भीम ऐप के जरिए कुछ ही सेकेंड्स में UPI करके हम पेमेंट कर देते हैं.

कई बार गलत नंबर डाल देने से गलत UPI एड्रेस पर ट्रांजैक्शन हो जाता है. फिर हमें समझ नहीं आता कि क्या किया जाए.

अगर आपने भी गलती से गलत नंबर पर पैसे ट्रांसपर कर दिए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है.

RBI के नियमों के मुताबिक आपको गलत UPI आईडी पर भेजे गए पैसे 24 से 48 घंटे के अंदर वापस मिल जाएंगे.

अगर पैसे भेजने और पाने वाले का अकाउंट ही बैंक में है, तो आप डायरेक्ट बैंक में इसकी शिकायत कर सकते हैं.

अगर पैसे रिसीव करने वाला शख्स वापस करने से मना कर देता है, तो आप टोल फ्री नंबर 1800-120-1740 पर कॉल कर सकते हैं.

आपने जिस ऐप से UPI किया है, वहां के कस्टमर केयर सेंटर से भी संपर्क करके मदद ली जा सकती है.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सभी UPI ट्रांजैक्शन मैनेज करता है. आप इससे भी संपर्क कर सकते हैं.

Thanks For Reading!

Next: बच्चों से है प्यार तो घर में खोलिए बेबी केयर सेंटर, कम लागत में होगी अच्छी इनकम

Find Out More