बस 1 लाख रुपये लगाकर घर में ही शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने लागत से ट्रिपल होगी इनकम

06 May, 2025

Anjali Karmakar

आज के समय में ज्यादातर लोग कम निवेश और कम स्पेस में कोई स्टार्टअप या बिजनेस करना चाहते हैं.

हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप घर पर ही शुरू कर सकते हैं.

ये बिजनेस सर्जिकल कैप बनाने का है. इस बिजनेस को आप 1 लाख की लागत से शुरू कर सकते हैं.

सर्जिकल कैप का इस्तेमाल अस्पतालों, खाना बनाते समय और रेस्टोरेंट में किया जाता है.

सर्जिकल कैप बनाने के लिए आप 1 लाख रुपये में मिनी वर्जन की मशीन खरीद सकते हैं.

मशीन खरीदकर आप 4 से 5 घंटे में आसानी से 30,000 सर्जिकल कैप बना सकते हैं.

इन्हें आपको B2C Model पर बेचना होगा. यानी सीधे कस्टमर से संपर्क करना होगा.

इस बिजनेस से हर महीने लागत से 3 गुना यानी 3 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

Thanks For Reading!

Next: प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने में बचाना चाहते हैं टैक्स, तो एकबार आजमा कर देखें ये 5 टिप्स

Find Out More