DTC बसों में रोज फ्री में करती हैं सफर? जान लें नए नियम वरना भरना पड़ेगा जुर्माना
06 May, 2025
Anjali Karmakar
दिल्ली में पिछली आप आदमी पार्टी की सरकार ने DTC बसों में महिलाओं को फ्री में सफर करने की सौगात दी थी.
राज्य में सरकार बदलने और BJP की सत्ता आने के बाद भी इस सुविधा को बरकरार रखा गया है.
अगर आप रोज DTC बसों में फ्री में सफर करती हैं, तो आपको इसके नए नियम के बारे में पता होना चाहिए.
अब फ्री सफर का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास उनका पिंक टिकट होना बहुत ही जरूरी है.
सफर फ्री होने के बाद से ही कई महिलाएं बिना पिंक टिकट लिए ही सफर करने लगी हैं.
इसलिए DTC के कर्मचारी लगातार बसों में टिकट की जांच कर रहे हैं, ताकि बिना टिकट के कोई सफर न करे.
यह पिंक टिकट बस में फ्री में दी जाती है. कंडक्टर से यह टिकट लेकर आप आराम से बिना किसी टेंशन के सफर कर सकते हैं.
अगर कोई महिला बिना पिंक टिकट लिए सफर करती है, तो पकड़े जाने पर उसे 200 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा.
Thanks For Reading!
Next: बस 1 लाख रुपये लगाकर घर में ही शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने लागत से ट्रिपल होगी इनकम
Find Out More